गुड़गांव, जुलाई 25 -- गुरुग्राम। 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में भारत की विजय के 26 साल पूरे हो रहे हैं। 1999 में ऑपरेशन विजय के तहत करीब 18000 फीट की ऊंचाई पर कारगिल में पाकिस्तानियों के साथ लड़ाई लड़ी गई। इस जंग में गुरुग्राम जिले से 15 जवान शहीद हुए थे। जिले जवानों को जिले के जवानों को कारगिल युद्ध की लड़ाई सुनकर जोश आ जाता है। उन्होंने शहीदों के बलिदान की बदौलत कारगिल जंग में देश को विजय मिली थी और टाइगर हिल्स पर तिरंगा फहराया गया था। लड़ने के लिए अभी जज्बा है: सेक्टर-108 के शोभा सिटी निवासी ब्रिगेडियर ओपी यादव ने कहा कि कारगिल में 50 दिन युद्ध चला था। उस समय वह फस्ट बिहार टीम को नेतृत्व कर रहा था। 15 मई को पूरी फौज तैनात दी गई थी। कश्मीर घाटी में 20 मई 1999 को पाकिस्तानी दुश्मनों पर अटैक कर दिया था। इस यद्ध उनके साथी मेजर सरियप्पन ने दो...