सीतामढ़ी, जुलाई 10 -- सीतामढ़ी। जिले में बढ़ते जल संकट को लेकर स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। दूरभाष पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले के हर प्रखंड से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि चापाकलों से पानी नहीं निकल रहा है। भूजल स्तर के लगातार नीचे चले जाने के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सांसद ने बताया कि विभिन्न माध्यमों, विशेषकर फोन, वाट्सऐप व ट्राई इमाम के माध्यम से उन्हें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं भेज रहे हैं। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी (डीएम) से बात कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने भी इस समस्या की पुष्टि करते हुए बताया कि कई प्रखंडों में जल स्तर की जांच कराई गई है, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है। सांसद ...