पलामू, मई 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पताल, मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में स्थित जर्जर पुराने भवन को ध्वस्त कर दिया गया है। अब एक-दो पुराना भवन ही शेष है जो खराब स्थिति में है। जिले के अन्य अस्पतालों के जर्जर भवन को भी चिह्नित करने का निर्देश उपायुक्त स्तर से दी गई है। इसका अनुपालन भी शुरू कर दिया गया है। पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पलामू जिले के सीएचसी और पीएचसी केंद्र के जर्जर भवन को तोड़ने का आदेश पूर्व में ही दिया जा चुका है। मुख्यालय स्थित एमआरएमसीएच के जर्जर भवन को ध्वस्त कर दिया गया है। कुछ भवनों का नवीनीकरण किया गया है। जिले के अस्पताल के भवनों की स्थिति फिलहाल ठीक है, कही से कोई शिकायत नहीं है। पांकी सीएचसी प्रभारी डॉ महेंद्र ने बताया कि सभी जर्जर भवन को पूर्व में ही ध्वस्...