बिजनौर, मार्च 3 -- बिजनौर। बिजनौर के विकास के लिए गंगा एक्सप्रेस वे बिजनौर से होकर निकलना चाहिए। मुख्यमंत्री भी इसे लेकर घोषणा कर चुके हैं। गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर हमारे जिले के जनप्रतिनिधि आगे आए और बिजनौर की जनता को गंगा एक्सप्रेस वे का तोहफा दिलाने में अहम भूमिका निभाए। हम जनप्रतिनिधियों के पीछे हैं। यह बात युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहीं। गन्ना समिति में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने कहा कि प्रभारी मंत्री ने झूठ बोला है कि गंगा एक्सप्रेस वे मुजफ्फरनगर से स्वीकृत हो गया है। अभी गंगा एक्सप्रेस वे स्वीकृत नहीं हुआ है। 50 करोड़ का बजट जो जारी हुआ है वह सर्वे के लिए जारी हुआ है। दिगम्बर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी एनओसी के लिए वन विभाग को पत्र लिखा है। ज...