हापुड़, अप्रैल 30 -- डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर में वित्तीय वर्ष 2025-26 में लोक निर्माण विभाग द्वारा होने वाले कार्यो की कार्य योजना को अंतिमीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान जनपद के जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को सौंपे। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने चौधरी ताराचंद जनता इंटर व डिग्री कॉलेज से सलाई काठीखेड़ा जाने वाले सड़क मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया। वहीं विधायक धौलाना धर्मेश तोमर ने फगौता गांव से करनपुर मार्ग के नव निर्माण, हापुड़-बुलंदशहर से ब्रजनाथपुर शुगर मिल नहर से पारपा गांव तक जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया। इसी तरह गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेन्द्र तेवतिया ने भी अपने क्षेत्र की सड़कों के नव निर्माण व चौड़ीकरण के प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को सौंपे। इसके ...