सीवान, मई 21 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत के मुख्य बाजार हसनपुरा - अरंडा गोला बाजार में बराबर जाम की समस्या लगी रहती है। खासकर सब्जी मंडी रोड से लेकर हसनपुरा मुख्य बाजार तक। इस सड़क पर सुबह से लेकर शाम तक जब चार पहिया वाहन निकलते हैं तो जाम की स्थिति बन जाती है। जिसके चलते हर रोज जाम से लोगों को समस्या होती है। इस जाम से निजात के लिए किसी को इन समस्याओं को सुलझाने की परवाह नहीं है। सालों से लोग नगर के हर जनप्रतिनिधि के अलावा प्रशासनिक अधिकारी जाम लगने की समस्या को देख रहे हैं। इनमें हसनपुरा चौहट्टा, मछली बाजार जाने वाले मार्ग पर हर रोज जाम की स्थिति बनती है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को इस समस्या के बारे में पता ही न हो। सब कुछ जानते हुए भी इस समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका। वहीं सड़क के दोनों ओर हाथठेले दुकानदार रहते हैं। इस...