गोपालगंज, मई 29 -- छात्रों को किताब के पहले व आखिरी पन्ने का अनिवार्य अध्ययन करना होगा - बच्चों को पढ़ाई के लिए घर में बनेगा विशेष कोना, मिलेगा छुट्टी में होमवर्क पंचदेवरी, एक संवाददाता। गर्मी की छुट्टियों में अब जिले के सरकारी स्कूलों के छात्र खाली नहीं बैठेंगे। शिक्षा विभाग ने बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए खास पहल की है। अब छात्रों को छुट्टियों में न सिर्फ पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति करनी होगी, बल्कि उन्हें यातायात नियमों की जानकारी भी दी जाएगी। यह नियम उनके पाठ्यपुस्तकों के पहले और अंतिम पन्ने पर दिए गए हैं, जिनका अध्ययन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य किया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इस बाबत सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि 31 मई को 'पढ़ेंगे-बढ़ेंगे ...