बांका, मार्च 4 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले के 2266 सरकारी स्कूलों में नामांकित कक्षा एक से 12 वीं तक के छात्रों को अप्रैल में पोशाक खरीदने के लिए राशि दी जायेगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश भी जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि पहली कक्षा में नामांकित सभी बच्चों को पोशाक की राशि दी जायेगी। वहीं, कक्षा दो से 12 वीं तक के छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 75 फीसदी उपस्थिति के आधार पर ही पोशाक की राशि दी जायेगी। यहां के स्कूलों में कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक की कक्षाओं में पढ रहे बच्चों को शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक मुख्यमंत्री बालिका/ बालक पोशाक योजना एवं बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत बच्चों के खाते में पोशाक की राशि का भुगतान किया जाएगा। इससे पूर्व अप्रैल से सितंबर की ...