अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टप्पल, जवां, गौंड़ा, बिजौली, गंगीरी व अकराबाद ब्लाक में भी जल्द ही फायर स्टेशन खोले जाएंगे। अग्निशमन विभाग ने इसके लिए जिला प्रशासन से जमीन की मांग की है। इसके साथ ही इगलास व खैर में पहले से संचालित फायर स्टेशनों को नए स्थानों पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव भी रखा गया है। जिले में 12 ब्लाक हैं। इनमें खैर, इगलास व अतरौली ब्लाक में पहले से फायर स्टेशन संचालित हैं। यह सभी तहसील मुख्यालय भी हैं। इसके अलावा लोधा, जवां व धनीपुर ब्लाक शहर की सीमा से सटे हुए हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों को शहरी फायर स्टेशनों से कवर किया जा सकता है। ऐसे में शेष छह ब्लाकों में स्टेशन की स्थापना जरूरी है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार ने इसको लेकर डीएम को पत्र भेजा है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग की घटन...