गोपालगंज, नवम्बर 5 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान गुरुवार को होनेवाले मतदान के दिन कुल 30 मतदान केन्द्र अलग ही रंग में दिखेंगे। जिले में छह विधानसभा क्षेत्रों में स्थित इन मतदान केन्द्रों पर कुल अलग की स्वरूप देखने के लिए मिलेगा। कहीं, फूलों, गुब्बारों व गुलदस्तों की सजावट दिखेगी। कहीं, टेंट-शामियाना व कारपेट बिछे दिखंगे। कहीं, मतदान कर्मी के रूप में सिर्फ महिला या सिर्फ युवा या सिर्फ दिव्यांग ही दिखेंगे। जी हां, जिला निर्वाचन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श, युवा,दिव्यांग व महिला प्रबंधन मतदान केन्द्र बनाए हैं। यहां पर जरूरी इंतजाम पूरे भी कर लिए गए हैं। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक महिला और...