औरंगाबाद, नवम्बर 10 -- औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार को मतदान होगा। प्रचार समाप्ति के बाद सोमवार को दलों के प्रत्याशी, उनके समर्थक और विभिन्न दलों के पदाधिकारी मोबाइल फोन से विभिन्न मतदान केन्द्रों पर अपनी स्थिति का जायजा लेते रहे। गांव से लेकर शहर तक फोन कर मतदान केन्द्रों पर पड़ने वाले मत, उसकी तैयारी, मतदाताओं को लाने के बारे में एक दूसरे से विचार विमर्श होता रहा। जानकारी के अनुसार छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 76 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस बार एनडीए में भाजपा दो सीटों औरंगाबाद और गोह, जदयू दो सीटों रफीगंज और नवीनगर वहीं हम पार्टी कुटुंबा तथा लोजपा (रामविलास) ओबरा सीट पर चुनाव लड़ रही है। महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल चार सीटों रफीगंज, नवीनगर, ओबरा और गोह सीट पर चुनाव लड़ रही है वहीं घटक दल में श...