बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- जिले के छह विद्यार्थी प्रमंडलीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल 30 जुलाई को होगी प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर छठी से बारहवीं कक्षाओं के छात्र-छात्रों के बीच निबंध, पेटिंग, परिचर्चा व पोस्टर प्रतियोगिता करायी गयी थी। जिलास्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी 30 जुलाई को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज ने बताया कि निबंध लेखन में गुरुशरणपुर मध्य विद्यालय के हिमांशु कुमार व हासेपुर हाईस्कूल की वैष्णवी भारती, वाद-विवाद मं धरमबिगहा मध्य विद्यालय की रिया कुमारी व भत्तहर हाईस्कूल की सुजाता कुमारी, पेंटिंग-पोस्टर में मघड़ा मध्य विद्यालय की कंगना कुमारी व हासेपुर हाईस्कूल की...