जौनपुर, जनवरी 23 -- जौनपुर, संवाददाता। राज्यमंत्री खेल और युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव और जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने एफएमडी (खुरपका-मुंहपका) रोग टीकाकरण अभियान के सातवें चरण की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण वैन को रवाना किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पशुधन के स्वास्थ्य और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने सभी पशुओं का समय से टीकाकरण कराएं ताकि उनका पशुधन सुरक्षित रहे। साथ ही अधिकारियों को टीकाकरण कार्य को पारदर्शी और प्रभावी ढंग से कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान 22 जनवरी से 10 मार्च तक चलेगा। जनपद को कुल 6,00,550 डोज वैक्सीन मिली हैं। जिले के 21 विकास खंडों में 43 टीमें बनाईं गई हैं। प्रत्येक टीम में एक उपम...