बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- जिले में पानी का अत्याधिक दोहन होने के कारण स्थिति काफी विकट होती जा रही है। दस ब्लॉक डार्कजोन यानि अतिदोहित की श्रेणी में पहुंच चुके हैं। साल-दर-साल जल स्तर गिरता जाता है। दस ब्लॉक जो हैं, उनमें सबसे ज्यादा पानी का दोहन पाया गया है और भूमि के नीचे का पानी 150 से 200 फिट से अधिक नीचे चला गया है। छह ब्लॉक अभी सुरक्षित श्रेणी में हैं तो इनमें भी पानी का दोहन ज्यादा हो गया है और वह डार्कजोन की तरफ जा रहे हैं। गांवों में लगे हैंडपंप भी अत्याधिक दोहन होने के कारण सूख गए हैं, और काफी हैंडपंप काफी कम पानी दे रहे हैं। प्रत्येक वर्ष जल स्तर को सुधारने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं, मगर यह फाइलों में सिमट कर रह जाते हैं। ब्लॉकों में अब स्थिति ज्यादा खराब होती दिख रही है। लघु एवं सिंचाई विभाग द्वारा विगत वर्ष गांवों म...