पटना, मई 31 -- जिले के छह जगहों पर जिला परिषद का डाकबंगला बनाया जाएगा। इससे एक ओर जहां जिला परिषद में आय का स्त्रोत बढ़ेगा वहीं लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसके लिए डीपीआर (डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है। जून में डीपीआर तैयार हो जाएगी। अगस्त से डाकबंगला के भवन बनाने का काम भी शुरू होगा। जिन जगहों पर डाकबंगला बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है, उसमें खगौल, मसौढ़ी, दानापुर, फतुहा, बिक्रम और पालीगंज शामिल है। इसके अलावा मोकामा, बाढ़ और बख्तियारपुर में भी डाकबंगला बनाने का निर्णय लिया गया है, लेकिन अब तक डीपीआर तैयार नहीं हुई है। प्रत्येक डाकबंगला लगभग एक एकड़ एरिया में होगा। यहां पर सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे जहां सस्ते दर पर लोगों को शादी-विवाह, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के लिए बुकिंग की व्यवस्था रहेगी। खासकर गरीब परिवारों क...