नोएडा, नवम्बर 22 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। स्वर्गीय मनोहर खिलनानी मेमोरियल यूपी टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जिले के छह खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को अलग-अलग वर्गों के तीसरे राउंड और प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गए। सब जूनियर वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में गौतमबुद्धनगर के मनीत भट्ट ने प्रवर पांडे को सीधे सेटों में 11-9, 11-5, 11-9 से मात दी। जिले के ही सिद्धांश जैन ने गाजियाबाद के मनीष कुमार को 11-5, 10-12, 11-2, 11-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की। इसी वर्ग में शहर के आर्यन श्रीवास्तव ने कानपुर के विहान को रोमांचक मुकाबले में 11-87, 11-9, 5-11, 9-11, 11-7 से हराकर अंतिम आठ में स्थान पक्का किया। इस मुकाबल में विहान ने पहले दो सेट जीतने ...