नवादा, फरवरी 16 -- नवादा, निज प्रतिनिधि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शनिवार जिले के छह केन्द्रों पर कदाचार मुक्त माहौल में शुरू हुई। पहले दिन अधिकांश केन्द्रों पर दसवीं के परीक्षार्थियों की परीक्षा ली गई। सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में पहले दिन 3000 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा एक पाली में ली गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक हुई। सभी केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सीबीएसई परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं परीक्षा को लेकर खासे उत्साहित दिखाई दिए। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सीबीएसई की तरफ से सभी इंतजाम किए गए थे। छात्र भी परीक्षा की पूरी तैयारी के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। बोर्ड परीक्षा से पहले ही खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ...