खगडि़या, नवम्बर 11 -- खगड़िया, नगर संवाददाता इस बार बारिश किसानों के लिए आफत सी आ गई है। क्योंकि खेतों व चौर बहियार में जलजमाव फसलों की बुआई पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। आखिर कब तक पानी की निकासी होगी और कब जमीन पूरी तरह से जोतने के लायक होगी और फसलों की बुआई हो पाएगी यह सवाल किसानों को कौंध रहा है। ऐसे में अगर जलनिकासी हो भी जाए तो खेतों का जल्दी से सूख पाना भी संभव प्रतीत नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों नेपाल के कोसी जलग्रहण क्षेत्र सहित बिहार में हुए रुक- रुककर हुुई तेज बारिश से सोनमनकी के निचले इलाके व भिरयाही पोखर से संतोष स्लुइस तक चौर बहियार में खेतों में सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है। ऐसे में जिले के हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन जलजमाव की समस्या को झेल रहा है। बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में मक्का की बुआई किसान करते ह...