मिर्जापुर, अक्टूबर 23 -- मिर्जापुर। नगर के भरूहना मोहल्ले में मेही लाल सोनकर की स्मृति में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में जिले के चीनी पहलवान ने दिल्ली के दीपक पहलवान को पटखनी देकर 51 हजार रुपये का पुरस्कार पर कब्जा जमाने में सफल रहे। कुश्ती दंगल में दो लाख और एक लाख की इनामी कुश्ती बराबरी पर छूटी। विजयी पहलवानों को इनाम की धनराशि दिया गया। कुश्ती में 35 जोड़ी पहलवानों ने अपने दांवपेंच आजमाएं। दो लाख रुपए की इनामी कुश्ती दिल्ली के अभिषेक और ग्वालियर के कौशल के बीच हुई। दोनों पहलवान अखाड़े में घंटे भर एक दूसरे पर अपना दांवपेंच आजमाते रहे लेकिन कोई सफल नहीं हो पाया। अंत में यह कुश्ती बराबरी पर छूटी। एक लाख की इनामी कुश्ती कानपुर के रवि और जौनपुर के निगम के बीच हुई।इस कुश्ती का भी फैसला नहीं हो पाया। यह भी बराबरी पर छूटी। वहीं 51 हजार की...