सीतामढ़ी, अगस्त 14 -- सीतामढ़ी। डीटीओ ऑफिस के सभागार में सिविल सर्जन सीतामढ़ी की अध्यक्षता में प्रोग्रामेटिक मैपिंग और पोपुलेशन साइज ऐस्टीमेशन राउंड 2 कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय कम्युनिटी एडवाइजरी बोर्ड के गठन हेतु प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जेड जावेद, जिला आईसीटीसी पर्यवेक्षक राजेश कुमार, टीआई से अनिल कुमार, डीआईएस अररिया शाहिद फरहान ने भाग लिया। बैठक में सिविल सर्जन ने निर्देश दिया गया कि इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंप का आयोजन जिले के चिन्हित हॉटस्पॉट पर करना है। इस माह में जिले के तीन प्रखंडों के तीन हॉटस्पॉट को चिन्हित किया गया है। मेजरगंज के मलाही गांव, रुन्नीसैदपुर के अथरी गांव, परिहार के कनमा गांव को चिन्हित किया गया। उन्होंने निर्देश दिया गया कि इस कैंप में कम स...