दुमका, नवम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बुधवार को सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछली बैठक के निर्देशों के अनुपालन की विस्तृत समीक्षा की गई तथा सड़क सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए गए। सड़क सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के निर्देश उपायुक्त ने कहा कि जिले में चिन्हित स्थलों पर रंबल स्ट्रिप लगाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के उन सभी स्थानों को चिह्नित किया जाए, जहां पूर्व में सड़क दुर्घटना हुई हो या जहां तीखे मोड़ हैं और ऐसे सभी स्थानों पर कन्वैक्स मिरर लगाया जाए। जिले में अब तक 104 ऐसे स्थलों की पहचान की गई है जहां कन्वैक्स मिरर लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अतिरिक्त रूप से दुर्घटनाग्रस्त/संवेदनशील स्थ...