भभुआ, सितम्बर 6 -- लंबित कांडों का निपटारा एवं महिला हेल्प डेस्क की स्थिति को बेहतर करने का निर्देश क्राइम मिटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षो को दिया अपराध नियंत्रण में तेजी लाने का निर्देश (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसपी हरिमोहन शुक्ला ने समाहरणालय कक्ष में पुलिस अफसरों के साथ शनिवार को बैठक की, जिसमें अगस्त माह के कांड व निपटारे की समीक्षा की। उन्होंने दर्ज एवं लंबित मामलों के अनुसंधान की स्थिति,अनुसंधान में लंबित विशेष, अविशेष कांडों के लंबित एवं निष्पादन की स्थिति, थानाध्यक्षों को विगत माह के निष्पादित कांडों में शत-प्रतिशत फाइनल केस डिस्पोजल एवं फाइनल फॉर्म सबमिट करने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। थानाध्यक्षों को लंबित वारंट, इश्तेहार, कुर्की का तेजी से निष्पादन करने, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत...