किशनगंज, जून 11 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले को कालाजार मुक्त बनाने कहा कि जिले में कालाजार रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिले के 6 प्रखंडो के 23 राजस्व ग्राम में कालाज़ार घर-घर रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है । यह अभियान 1 जून से शुरू हुआ जो 15 जून तक चलाया जाएगा। इस अभियान में जिले कालाजार प्रभावित 6 प्रखंडो में किशनगंज, पोठिया, ठाकुरगंज ,बहादुरगंज,दिघलबैंक एवं टेढ़ागाछ प्रखंड के चिन्हित 4 हजार 484 घरों के 23 हजार 381 लोगों का आशा कार्यकर्ता द्वारा घर घर जाकर संभावित कालाजार के लक्षण बुखार पीड़ित मरीज खोज अभियान जारी है। बताते चलें कि चालू वर्ष 2025 में बहादुरगंज प्रखंड में 1 एवं टेढ़ागाछ प्रखंड में 2 नए कालाज़ार मरीज की पहचान हुई है, कालाजार पीड़ित तीनो का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है।...