मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। परिवहन विभाग की पहल पर जिले के चार लोग नेक इंसान के लिए चुने गए थे। इनको गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन ने नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया। प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम ने इन्हें अंगवस्त्र व नकद पुरस्कार दिये। इन चारों लोगों को जिले के विभिन्न राजमार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया। इन्होंने दुर्घटना होने के आधे घंटे के भीतर घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया था। इससे उनकी जान बचाई जा सकी थी। पुरस्कार पानेवालों में मोतीपुर थाना के रतवारा गांव निवासी सरोज कुमार, नरसंडा गांव निवासी अभिषेक कुमार, रामपुर हरि थाने के भेड़िया गांव निवासी रामविजय कुमार और खरहर गांव के मुन्ना कुमार झा शामिल हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी कुम...