मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- पानीपत-खटीमा हाइवे पर मीरापुर के पास मुझेड़ा, शामली मार्ग पर जागाहेड़ी और दिल्ली-देहरादून हाइवे पर छपार टोल प्लाजा पर सलाना फास्टैग से वाहन चालकों का सफर शुरू हो गया है। सिर्फ मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाइवे पर रोहाना टोल प्लाजा पर सलाना फास्टैग का नियम लागू नहीं है। इससे वाहन चालकों को भी सफर करना आसान हो गया है। अब तक 1000 हजार से अधिक वाहन चालकों ने टोल प्लाजा के अलावा ऑनलाइन मोबाइल के जरिए सलाना पास बनवा चुके हैं। जानकारी के अनुसार जिले से बाहर निकलने के लिए वाहन चालकों को एक-दो नहीं बल्कि चार टोल प्लाजा से गुजरना होगा। खास बात यह है कि पानीपत खटीमा पर मीरापुर के पास मुझेड़ा में हाल ही में टोल प्लाजा शुरू किया गया है। जबकि दिल्ली-शामली-सहारनपुर हाइवे पर मुजफ्फरनगर के जागाहेड़ी गांव के पास पिछले काफी समय से टोल...