कुशीनगर, जनवरी 10 -- कुशीनगर। पर्यटन अधिकारी ने डीएम महेन्द्र सिंह तंवर को जानकारी दी है कि जिले के चार महत्वर्ग्ण मंदिर परिसरों के पर्यटन विकास के लिए शासन स्तर से एक-एक करोड़ का बजट मंजूर किया है। इनमें ग्राम सभा सपही खुर्द (उजारनाथ) स्थित शंकर जी मंदिर, सिकटिया स्थित प्राचीन श्रीराम-जानकी मंदिर, विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा मडार बिंदवालिया स्थित कोट माता भुनेश्वरी मंदिर तथा ग्राम पंचायत गम्भीरपुर स्थित गुरु गोरक्षपीठ के राम-जानकी मंदिर शामिल हैं। इन सभी मंदिर परिसरों के विकास कार्यों के लिए शासन स्तर से प्रत्येक परियोजना के लिए एक-एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिलाधिकारी ने इन सभी कार्यों की कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को निर्देशित किया है कि टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराते हुए विकास कार्यों में तेजी लाई जाए, त...