कटिहार, जुलाई 27 -- कटिहार। जिले के चार प्रमुख सड़कों का 132 करोड़ की राशि से जीर्णोद्धार किया जाएगा। इससे न सिर्फ बेहतर कनेक्टिविटी होगी बल्कि यात्रा भी सुगम होगी। एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार प्रदेश के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में कटिहार जिले की चार प्रमुख सड़कों का 132 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प होगा। इन सड़कों का निर्माण और रख-रखाव को लेकर सरकार की ओर से तकनीकि अनुमोदन प्राप्त हो चूका है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही सड़कों के कायाकल्प का काम शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि पथ प्रमंडल, कटिहार अंतर्गत पूर्णिया-कटिहार सड़क (एनएच-131ए) के लेलहा चौक से आईओसीएल पेट्रोल पंप और दलन चौक से कुशवाहा चौक तक कुल 14 किलोमीटर पुराने एलाइनमेंट सड़क को मजबूती प्रदान करने को लेकर स...