सहरसा, जून 30 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले के चार प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनेगा। राज्य सरकार ग्रामीण विकास विभाग ने जिले के चार प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय निर्माण को हरी झंडी दे दिया है।जिसके बाद इसकी निविदा भी निकाल दी गई है। दो प्रखंडों का प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन बनेगा। जबकि दो प्रखंड का प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन बनेगा। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण पर करीब 16 करोड़ रुपये खर्च होगा।जबकि प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन निर्माण कार्य पर 30 करोड़ रुपये खर्च होगें।जिले के कहरा, सौरबाजार, बनमाईटहरी व सत्तरकटैया प्रखंड का प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन बनने की स्वीकृति मिली है।कहरा व सौरबाजार प्रखंड का प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन बनेगा। जिस पर 16-16 करोड़ रुपये खर्च होगे। वहीं बनमाईटहरी प्रखं...