बक्सर, फरवरी 24 -- बक्सर। ग्रामीण विकास विभाग ने जिले चार प्रखंडों में नये बीडीओ की पदस्थापना की है। विभाग ने सोमवार को स्थानांतरण की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार सिमरी प्रखंड में नये बीडीओ के पद पर लोकेन्द्र यादव को पदस्थापित किया गया है। इसी तरह चक्की प्रखंड में लालबाबू पासवान को बीडीओ की बागडोर सौंपी गई है। बक्सर सदर में मोहम्मद नाजीस और राजपुर प्रखंड में प्रियासु बसु को नये बीडीओ के रुप में पदस्थापित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...