छपरा, नवम्बर 11 -- छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में बेहतर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में सारण पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने औचक निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों की तत्परता की जांच की। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर एसएसपी ने चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि शहर के डाक बंगला रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों के ड्यूटी स्थल पर पहुंचने पर यह पाया गया कि कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। चार पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी छोड़कर कुर्सियों पर बैठे आपस में बातें करते हुए पाए गए। इतना ही नहीं, निरीक्षण के दौरान उनके वर्दी पर निर्धारित...