अररिया, मई 14 -- जिले में 100 दिनों तक चलेगा सघन टीबी उन्मूलन अभियान। संभावित मरीजों की खोज, जांच व उपचार पर रहेगा विशेष जोर संवेदनशील इलाकों में बसे लोगों के मधुमेह, एचआईवी व कुपोषण की होगी जांच अररिया, वरीय संवाददाता जिले के सभी 211 पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में आवश्यक पहल की जा रही है। अब तक जिले के 04 पंचायत टीबी मुक्त पंचायत घोषित हो चुके हैं। इसमें नरपतगंज प्रखंड के पिठौरा व अचरा, सिकटी प्रखंड के बैंगा व रानीगंज का मोहनी पंचायत का नाम शामिल है। शेष चिह्नित पंचायतों को भी टीबी मुक्त बनाने की कवायद की जा रही है। यह जानकारी जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मोईज ने दी। बताया कि टीबी मुक्त अभियान को गति प्रदान करने व इसे अधिक प्रभावी बनाना 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान का उद्देश्य है। अभियान के क्रम में अधिक से अधिक लोग...