देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला खेल संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा बैठक में नया डे बोर्डिंग प्रशिक्षण (बैडमिंटन) केन्द्र खोले जाने, जिला व विभिन्न प्रखंडो में प्रशिक्षकों की नियुक्ति, खेल गतिविधियों का विस्तार, खिलाड़ियों को मंच देने और जिले में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान जिले में स्वीकृत कुल चार डे बोर्डिंग सेंटर (कबड्डी, बैडमिंटन, तीरंदाजी, एथलेटिक्स एवं लोनबॉल) में प्रशिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। मौके पर डीसी द्वारा जिले के सभी खेल संघों का समय-समय पर चुनाव कराने, जिले में नए-न...