सहारनपुर, जनवरी 14 -- जिले के लिए गर्व की बात है कि सहारनपुर के चार होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में उत्कर्ष नारायण सिंह, आमिस, अर्णव और तनिष्क चौधरी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों का चयन प्रतिष्ठित राज सिंह ट्रॉफी के लिए किया गया है, जिसके मुकाबले 15 से 30 जनवरी तक खेले जाएंगे। एसडीसीए अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन और मेहनत के आधार पर टीम में जगह मिली है। उन्होंने कहा कि जूनियर स्तर पर खिलाड़ियों का चयन होना जिले के क्रिकेट के लिए सकारात्मक संकेत है और इससे आने वाले समय में सहारनपुर क्रिकेट को और मजबूती मिलेगी। पदाधिकारियों ने कहा कि सहारनपुर की प्रतिभाएं अब प्रदेश और देश स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं, जो जिले के लिए गर्व की बात है। खिलाड...