सीवान, फरवरी 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। धान अधिप्राप्ति समाप्त होने के बाद अब गेहूं की फसल तैयार होते देख भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय हाजीपुर के अंतर्गत चार राजस्व जिला वैशाली, छपरा, सीवान व गोपालगंज में किसानों से आगामी विपणन वर्ष 2025-26 भारतीय खाद्य निगम सरकारी दर पर गेहूं की खरीद करने की कवायद तेज कर दी है। इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है। एक मार्च से गेहूं खरीद के लिए सभी क्रय केंद्रों को खोल दिया जायेगा। इधर, गेहूं बेचने के लिये किसानों के बीच प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दी गयी है। गेहूं बेचने वाले किसानों को 48 घंटे के अंदर राशि का भुगतान एफसीआई के द्वारा किसनो के बैंक खाता में कर दी जाएगी। सरकार ने 2425 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीद करने का मूल्य तय कर रखा है। हाजीपुर मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के ...