नोएडा, नवम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जिले के चार कबड्डी खिलाड़ी हरियाणा में होने वाली सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना हो गई है। हरियाणा के सोनीपत स्थित गुहाना में 27 से 30 नवंबर तक सब जूनियर बालक वर्ग की राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश टीम में कुल 14 खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जिनमें गौतमबुद्धनगर के अजय यादव, प्रांशु शर्मा, वंश सिंह और विनीत भाटी शामिल हैं। चारों खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा के चूहड़पुर स्थित जेडी कबड्डी अकादमी में प्रशिक्षण लेते हैं। टीम की कमान प्रांशु शर्मा को सौंपी गई है। वहीं अन्य जिलों से रामू सिंह, अभिषेक पटेल, सागर, सागर यादव, अभय पटेल, चंद्रकुमार, राज, अभय पांडे और करुण राजभर टीम में चयन...