महाराजगंज, अक्टूबर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। स्वास्थ्य प्रशासन फर्स्ट रेफरल यूनिट(एफआरयू) पर अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इसके लिए कोशिश तेज कर दी है। जिलेवासियों को नि:शुल्क व त्वरित इलाज देने के लिए जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के अलावा 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 192 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हैं। लेकिन जिला अस्पताल को छोड़कर किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था नही है। इससे विशेषकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच कराने में परेशानी हो रही है। गर्भवती महिलाओं की इस समस्या को दूर करने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन ने पहल की है। इसके लिए शासन से एफआरयू सेंटर पर अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा ...