अंबेडकर नगर, सितम्बर 30 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के ओडीओपी (एक जनपद एक उत्पाद) के तहत चार उद्यमी ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाकर जिले के उत्पाद को दर्शाते हुए जनपद की वस्त्र निर्माण क्षमता को प्रदर्शित करते हुए मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है। जिन उद्यमियों ने हिस्सा लिया उसमें मेसर्स श्री इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर संध्या श्रीवास्तव, मेसर्स टांडा टेक्सटाइल एसोसियेशन के प्रोपराइटर कासिम अंसारी, मेसर्स आदर्श सिलाई कड़ाई के प्रोपराइटर रामरती, मेसर्स मोहम्मद जावेद ब्रदर्स के प्रोपराइटर मोहम्मद जावेद शामिल रहे। जिसमें बी 2 बी एवं बी 2 सी मीटिंग के माध्यम से जनपद अंबेडकरनगर के उत्पाद को सैम्पल के तौर पर विदेशी क्रेता को दिखाया गया और बायर्स द...