चंदौली, दिसम्बर 2 -- चंदौली, संवाददाता। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में एसआरआई की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रहा है। सभी विस क्षेत्र में अब तक करीब 85 फीसदी से उपर एसआईआर का कार्य हो चुका है। इससे प्रदेश में जिला शीर्ष क्रम की सूची में भी शामिल हो गया है। एसआईआर कराने में जिले को टाप पर पहुंचाने के लिए बीएसओ, सुपरवाइजर, रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के अलावा जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्धारित तिथि तक शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र भरकर फिडिंग कार्य कराने के लिए लगाया गया है। फिलहाल निर्वाचन आयोग ने एसआईआर भरने की प्रक्रिया को 11 दिसंबर तक समय सीमा बढ़ा दी है। वहीं अब निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा। वहीं सकलडीहा में विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने बीएलओ और ग्रामीणों के साथ एसआईआर की जानकारी ली और लोगों को ...