चम्पावत, अगस्त 29 -- चम्पावत जिले के चारों ब्लॉक में बीडीसी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। सभी ब्लॉक में प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख व अन्य बीडीसी सदस्यों ने शपथ ली। एनएच बंद होने से टनकपुर और बनबसा क्षेत्र के 12 बीडीसी सदस्य चम्पावत नहीं पहुंच सके। इस वजह वे शपथ नहीं ले सके। शुक्रवार को जिले के चारों ब्लॉक शपथ ग्रहण समारोह हुआ। चम्पावत ब्लॉक में प्रमुख अंचला बोहरा, ज्येष्ठ प्रमुख भुवन पांडेय और कनिष्ठ प्रमुख मनोज जोशी समेत 28 बीडीसी सदस्यों ने शपथ ली। एसडीएम अनुराग आर्या ने शपथ दिलाई। बीडीओ अशोक अधिकारी ने बताया कि एनएच बंद होने से टनकपुर और बनबसा के 12 सदस्य शपथ लेने मुख्यालय नहीं पहुंच सके। यहां सीडीओ डॉ.जीएस खाती, एडीएम जयवर्धन शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, जिलाध्यक्ष गोविंद सामं...