फरीदाबाद, अक्टूबर 28 -- पलवल। जिले के चारों प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे लोगों की परेशानी हो रही है। आरोप है कि दुकानदारों और रेहड़ी वालों ने सड़कों पर कब्जा कर लिया है, जिससे जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती है। प्रशासन की कार्रवाई भी असरदार नहीं दिख रही। बाजार में घंटों फंसे रहते हैं लोग लोगों का कहना है कि पलवल, हथीन, होडल और हसनपुर के बाजारों में अतिक्रमण इस कदर बढ़ गया है कि अब लोगों के लिए यहां से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर तक सामान फैला रखा है और रेहड़ी वाले पूरी सड़क घेर लेते हैं। इसके कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। खरीदारों के साथ-साथ वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार प्रशासन ने अभियान चलाकर कब्जा हटाने की कोशिश की, लेकिन दुकानदार दोबारा...