बेगुसराय, फरवरी 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से जिले के चयनित 25 विद्यालयों में अब वर्ग छह से बारहवीं तक की पढ़ाई होगी। इसके साथ ही इन सभी कक्षाओं की शैक्षणिक व प्रशासिक इकाई भी एक मानी जाएगी। चयनित विद्यालयों में कक्षाओं के संचालन के लिए विद्यालय के परिसर में अवस्थित अथवा सबसे नजदीकी मध्य विद्यालय के वर्ग छह से आठ तक के छात्र व शिक्षकों को संबंधित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मर्ज किया जाएगा। यदि मर्ज किये जाने वाले मिडिल स्कूल में पूर्व से विहित वेतनमान के प्रधानाध्यापक नियुक्त हैं तो उन्हें अन्य मध्य विद्यालय में स्नाथांतरण किया जाएगा। साथ ही, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद को प्रत्यार्पित करने के लिए डीईओ प्रस्ताव तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराएंगे। शिक्षा विभाग के अपर सचिव की ओर से इस संबंध में अधिसू...