अयोध्या, अगस्त 6 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम लेकिन शहर में हल्की बरसात हुई। मौसम विभाग ने आने वाले समय में भी मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। मंगलवार की सुबह बादलों की आवाजाही लगी रही लेकिन दोपहर की धूप परेशान करने वाली रही। तीन बजे के बाद एकाएक बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया चारों तरफ काले घने बादल छा गए और देखते- देखते बारिश शुरू हो गई। जिले के कुमारगंज और बीकापुर आदि जगहों पर तेज बारिश हुई कुछ ही देर में एक बार फिर गड्ढे और मार्गों पर पानी भर गया। वहीं दूसरी तरफ अयोध्या कैंट में कुछ देर के लिए हल्की बरसात हुई लेकिन राम धाम में इसके वितरित बूंदाबांदी हुई। काले घने बादलों को देखकर लगा कि कुछ देर में बहुत तेज बरसात होगी लेकिन हवाएं बादलों को उड़ा कर ले गई।

हिंदी...