खगडि़या, जून 25 -- गोगरी। एक संवाददाता रेफरल अस्पताल गोगरी में पेयजल की समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं कराए जाने से मरीज पेयजल के लिए भटक रहे हैं। वही अस्पताल प्रशासन मरीजों को आयरनमुक्त पानी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। मंगलवार को अस्पताल में मरीज कुमकुम देवी, शबनम खातून, जनार्दन यादव, महेश ठाकुर आदि ने बताया कि वे लोग अपने-अपने महिला परिजनों को डिलेवरी कराने अस्पताल लाए हैं। अस्पताल की कुव्यवस्था देख कर काफी हैरान है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक चापानल चालू है, लेकिन आयरन उगल रहा है। पलभर में जिससे कपड़े का रंग भी पीला होता है। मजबूरन अस्पताल के गरीब, मजदूर वर्ग के मरीज आयरनयुक्त पानी पी रहे है। बताया गया कि अस्पताल में बरौनी रिफाइनरी से लगे वाटर प्लांट का फिल्टर जाम रहने से शुद्ध पेयजल नही निकल रहा है। चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी में ठंडा ...