बस्ती, जुलाई 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के गोशालाओं में गोपाल वन स्थापित होगा। यह कार्य मनरेगा से कराए जाने की योजना है। इस संबंध में डीएफओ ने सीवीओ को पत्र लिखा है। सीवीओ को लिखे पत्र में डीएफओ डॉ. शिरीन सिद्दीकी ने कहा कि जनपद में स्थित गोशालाओं पर पौधरोपण कर गोपाल वन की स्थापना किया जाना है। गोपाल वन की स्थापना के लिए उपायुक्त मनरेगा, बीडीओ और समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी समन्वय बनाकर कार्ययोजना तैयार करना है। इस कार्य को जल्द से जल्द कराया जाना है। डीएफओ ने इसकी सूचना डीएम, सीडीओ और सभी एसडीओ वन को दिया है। बताते चलें कि जिले में कुल 67 गोशालाएं स्थित हैं। इनमें तीन कान्हा गोशाला, छह कांजी हाउस, पांच वृहद गोशाला और 53 अस्थायी गोशाला है। यदि योजना पर अमली जामा पहनाया जाता है तो जिले के 67 गोपाल वन स्थापित हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्त...