शामली, मई 29 -- शासन के निर्देश पर जिला स्तर पर भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। हालांकि चुनाव 2025 में होंगे लेकिन इससे पहले चुनाव से पूर्व होने वाली तैयारियां जोरों पर चल रही है। शासन ने सभी जिलों से ग्राम पंचायतों के परिसीमन के प्रस्ताव मांगे है। जनपद शामली की बात की जाए तो जिले में कैराना देहात को छोड़कर अन्य ग्राम पंचायतों के परिसीमन में कोई फेरबदल नहीं होगी। कैराना देहात में भी परिसीमन आशिंक ही होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शासन ने गत पंचायत चुनाव के बाद अब तक ग्राम पंचायतों एवं राजस्व गांवों के नगर निकायों में सीमा विस्तार में शामिल होने के बाद प्रस्तावित नया परिसीमन मांगा गया है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग भी तैयारियों में जुट गया है। शामली की बात की जाए तो जिले में 230 ग्राम पंचायतें है। गत पंचायत...