खगडि़या, जुलाई 29 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले पर आयोजित मुख्य समारोह के मौके पर जिले के सदर प्रखंड अन्तर्गत गंगौर की बेटी व मधेपुरा जिले के खुरहान पंचायत की मुखिया मंजू देवी शिरकत करेंगी। मिली जानकारी के अनुसार पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार से दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के खुरहान पंचायत की मुखिया मंजू देवी शिरकत करेंगे। वे खगड़िया प्रखंड के पूर्व प्रमुख स्व. महेन्द्र नारायण सिंह की पुत्री हैं। मुखिया मंजू देवी का मायका खगड़िया प्रखंड के गंगौर गांव है। बताया जा रहा है कि बिहार के परियोजना निदेशक सीएच प्रशांत कुमार द्वारा जारी पत्र के अनुसार सूबे के दस पंचायतों के सर्वश्रेष्ठ मुखिया के रूप में चयन किया गया है। इधर उनके...