रुडकी, फरवरी 16 -- नेशनल स्लम सॉकर प्रतियोगिता में हरिद्वार, पौड़ी, देहरादून और टिहरी आदि जिले के बच्चे 21 से 23 फरवरी तक नागपुर में प्रतिभाग करेंगे। टीम के लिए 16 बच्चों का चयन कर लिया गया है। पिछले महीने 19 जनवरी को क्रीड़ा विकास संस्थान नागपुर की तरफ से एक स्लम सॉकर फुटबॉल प्रतियोगिता कराई गई थी। इसमें रुड़की फुटबॉल क्लब की ओर से एक टीम भेजी गई थी। इसके लिए रुड़की फुटबॉल क्लब को स्टेट टूर्नामेंट टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया है। इसमें हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी आदि के खिलाड़ियों का चयन किया गया है। कोच संदीप भंडारी और मैनेजर किरण ने जानकारी दी कि चयनित टीम 21 से 23 फरवरी को नागपुर में प्रतिभाग करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...