गाजीपुर, दिसम्बर 16 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दो रजत पदक जीतकर न केवल जनपद का बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। यह उपलब्धि लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में 13 से 17 दिसंबर तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर-17 जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हासिल की गई। प्रतियोगिता में जिले के कुल चार एथलीटों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के तीसरे दिन, सोमवार को दो खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक अपने नाम किए। अंडर-17 जूनियर बालिका वर्ग में टाउन नेशनल इंटर कॉलेज, सैदपुर की नंदनी राजभर ने 800 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, अंडर-17 बालक वर्ग में बापू इंटर कॉलेज, सादात के आदित्य यादव ने 3000 मीटर दौड़ में शानदार प...