चक्रधरपुर, जून 2 -- चक्रधरपुर। धनबाद में आयोजित राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में पश्चिमी सिंहभूम जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता 27 से 29 मई तक पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल स्कूल, बंसकपुरिया, भेलातानंद, धनबाद में संपन्न हुई थी प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के बैनर तले कुल 33 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें चाईबासा से 20 और चक्रधरपुर से 13 खिलाड़ी थे। टीम मुख्य कोच सह जिला संघ सचिव अनुराग शर्मा एवं कोच शांतनु महतो, सौरव, सोहित एवं कोमल के साथ धनबाद रवाना हुई थी। प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने कुल 14 पदक जीते, जिनमें शामिल। वहीं क्योरुगी वर्ग में विजेता खिलाड़ी स्वर्ण पदक में सनातन सवांइयां, देबांश बर्धन,रजत पदक ,शिवम देवगम, संजना कूरली मोहित कुमार,याना सोय जबकि कांस...