गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जयपुर में आयोजित 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 14 पदकों पर निशाना साधा है। इसके साथ ही खिलाड़ियों ने प्री नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई। राजस्थान के जयपुर में 30 अगस्त से सात सितंबर तक 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। इसमें गाजियाबाद के भी कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। गाजियाबाद शूटिंग क्लब के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 पदक झटक जिले का मान बढ़ाया है। गाजियाबाद शूटिंग क्लब के कोच शिवम त्यागी ने बताया कि अभिषेक कुमार यादव ने दो स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीता। श्वेता चौधरी ने 10 मीटर पिस्टल में कांस्य,50 मीटर फ्री पिस्टल रजत, श्वेता शर्मा ने पैरा कैटिगरी में 50 मीटर पिस्टल एवं 10 मीटर में ...